नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023

This post was most recently updated on October 24th, 2023

नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023 :- नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें nrega suchi me apna naam kaise dekhe : महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पात्र एवं इच्छुक परिवारों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इसके बाद उन्हें 100 दिन की रोजगार की गारंटी मिलती है। लेकिन ये लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका नाम नरेगा सूची में हो। और आपका नाम नई नरेगा सूची में है या नहीं ये आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति घर बैठे नरेगा सूची में अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रकिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें। तो चलिए शुरू करते है।

नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन?

स्टेप-1 नरेगा सूची वेबसाइट में जाइये

नरेगा सूची में अपना देखने के लिए सबसे पहले हमें नरेगा वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें। या आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा सीधे नरेगा वेब पोर्टल में जा सकेंगे – यहा पर क्लिक करे

स्टेप-2 Job Card विकल्प को चुनें

नरेगा की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट देखने का विकल्प खुलेगा। जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए यहाँ Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम चुनें

अब स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों का नाम खुलेगा। यहाँ आपको अपने राज्य के नाम को खोजना है। नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-4 जिला, ब्लॉक एवं पंचायत चुनें

इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले financial year में वर्तमान वर्ष को चुनें। इसके बाद आपके जिला का नाम सेलेक्ट करें। इसी तरह अपने ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम भी सेलेक्ट करें। फिर Proceed बटन पर क्लिक कीजिये।

स्टेप-5 Employment Register को चुनें

अब स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग रिपोर्ट देखने का विकल्प खुलेगा। हमें जॉब कार्ड में अपना नाम देखना है। इसलिए यहाँ R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करें।

स्टेप-6 नरेगा सूची में अपना नाम देखें

जैसे ही JobCard विकल्प को चुनेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत का नरेगा जॉब कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हो। इसके साथ जॉब कार्ड नंबर भी प्राप्त कर सकते हो।

सारांश –

नरेगा सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद Generate Reports विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपने राज्य का नाम चुनें। इसके बाद एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ वित्तीय वर्ष, अपने जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें। फिर Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे ही प्रोसीड करेंगे जॉब कार्ड सूची खुल जायेगा। इस नरेगा जॉब कार्ड सूची में आप अपना नाम देख सकते हो।

Leave a Comment