मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें : Mgnrega Ka Muster Roll Kaise Dekhe

This post was most recently updated on October 24th, 2023

मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें : Mgnrega Ka Muster Roll Kaise Dekhe :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आज बताने वाले है मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें इसके पहले आर्टिकल में हम बताए है की नरेगा का पेमेंट लिस्ट कैसे देख सकते है। इस आर्टिकल में माध्यम से आप मनरेगा का मास्टर रोल देखने जान पा ओगे। महात्मा गाँधी नरेगा के अंतर्गत इस योजना में अपना काम किये भुगतान देख सकते हो। प्रत्येक ग्राणीण परिवार के लिए सरकार द्वारा नरेगा काम करते है जितना दिनों आप नरेगा या मनरेगा जॉब कार्ड में काम किया हो उतनी दिनों का काम जुडी है उसके अनुसार आपके खाते में पैसा भेजा हेट है।

मनरेगा श्रमिक योजना के द्वारा जो मजदूर इस योजना में काम किया हो उसी अनुसार सरकार पैसा भेजा जाते है मनरेगा का मास्टर रोल देखने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े आप पूरा जानकारी मिलेगा तो चलिए शुरू करते है।

मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें

अपने ग्राम पंचायत का मनरेगा का मास्टर रोल को देखने के लिए आप दो तरिके है जिसमे से पहला तरीका NREGA वेबसाइट के द्वारा और दूसरा नरेगा एप के द्वारा मनरेगा का मास्टर रोल देख सकते हो।

आप अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे नरेगा का मास्टर रोल को देखने के लिए सरकार द्वारा नागरिको को सरल तरिके से मास्टर रोल देखने के लिए एक वेबसाइट बनाया गया इस ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए आप अपने ग्राम पंचायत मनरेगा का मास्टर रोल को देख सकते हो :-

मेरे प्रिय दोस्तों यदि आप मनरेगा का मास्टर रोल को आप सभी को स्टेप BY स्टेप बताने वाले उसे फॉलो कर के मास्टर रोल देख सकते हो :-

  • पहला स्टेप यह है की अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा सर्च में को नरेगा लिखना होगा उसके बाद नरेगा का ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगा – nrega.nic.in पर जाना है।
  • यहां पर कई ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से दूसरा नंबर Panchayats पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद पंचायत पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से “Gram Panchayats” को सेलेक्ट करना है।
  • फिर Gram Panchayats में चार ऑप्शन देखने को मिलेगा “Generate Reports” ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • इतनी करने के बाद आपके सामने भारत के सभी राज्य खुल कर आ जाएगा जिसमें से “अपना राज्य सेलेक्ट” करना होगा।
  • अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद “ROPORTS” अगला पेज में खुलकर आ जाएगा।
  • पूरा रिपोट्स को अपने क्षेत्र के अनुसार भरे भर लेने पर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें से “R2 – Demand, Allocation, Muste roll” ऑप्शन पर Muste roll 8 स्थान पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें अपना कार्य चुनना और एम एस आर संख्या चुनना होगा।
  • उसके बाद आपका मनरेगा का मास्टर रोल दिख जाएगा।

सारांश : मनरेगा का मास्टर को रोल देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की वेबसाइट पर आना होगा – nrega.nic.in पर जाना है। उसके बाद पंचायत ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा इतने करने के बाद Gram Panchayats पर आना होगा उसके बाद Generate Reports पर आना होगा फिर अपना राज्य सेलेक्ट करना उसके बाद Reports भरना होगा, फिर Proceed पर क्लिक करना है R2 – Demand, Allocation, Muste roll पर जाना होगा। फिर आपका मनरेगा मास्टर रोल देख सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे देखें?

मनरेगा में अपनी हाजिरी देखने के लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा उसके पंचायत को सेलेक्ट करना है जनरेट रिपोट्स में जाना फिर राज्य सेलेक्ट करे उसके बाद रिपोट्स भरेउसके बाद Job card/Employment Register पर जाना होगा।

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

नरेगा की वेबसाइट पर आना होगा – nrega.nic.in पर जाना है। उसके बाद पंचायत ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा इतने करने के बाद Gram Panchayats पर आना होगा उसके बाद Generate Reports पर आना होगा फिर अपना राज्य सेलेक्ट करना उसके बाद Reports भरना होगा, फिर Proceed पर क्लिक करना है फिर Job card/Employment Register ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपका नरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

मस्टर रोल क्या होता है?

मस्टर रोल मजदूरों द्वारा काम किया गया हाजरी का एक रिकार्ड होते है जिसमें कार्य स्थल और एक निश्चित समय अवधि के लिए होता है मस्टर रोल में भरे जाते है और मजदूरों को इसके अनुसार पैसा भेजे जाते है।

मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें : इस पोस्ट आपको जरूर पसंद आ होगा तो अपने वाट्सप और शोसल मिडिया साइट पर शेयर जरूर करे। नरेगा की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट को जरूर विजिट करें। धन्यवाद !

Leave a Comment