NREGA जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023

This post was most recently updated on October 24th, 2023

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 | Nrega Job Crad liat Rajasthan 2023 :- बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना की शुरुआत की गई। इस योजना को नरेगा (NREGA) के नाम से लांच किया गया। और कुछ समय बाद इस योजना को मनरेगा (MGNREGA) कहा जाने लगा। आप सभी को पता होगा उसकी राजस्थान में बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य सरकार द्वारा जॉब कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों में ब्लॉक स्तर पर सक्रिय है।

सरकार द्वारा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल nrega.nic.in लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से घर बैठे सभी नागरिक इस योजना के तहत अपना नाम NREGA Job Card List Rajasthan में देख सकते हैं। राजस्थान में ऐसे के परिवार है जो नरेगा जॉब कार्ड को अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं। या उन्होंने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम नहीं देखा है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  NREGA Job Card List Rajasthan से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सके।

Nrega Job Crad liat Rajasthan 2023

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए  सबसे पहले आपको The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 ऑफिसियल वेबसाइटपर जाए।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको “Generate Reports” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने सारे राज्यों के नाम आ जाएगे इनमें से आपको “Rajasthan” राज्य पर क्लिक करना होगा।
  • राजस्थान राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपको Financial Year, District, Block, Panchayat का चुनाव कर मांगे गए बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग रिपोर्ट देखने का ऑप्शन आएगा। हमें जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखना है, इसलिए R1. Job Card/Registration वाले बॉक्स में Job card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जॉब कार्ड लिस्ट आ जाएगी।
  • जॉब कार्ड लिस्ट में आप अपना जॉब कार्ड नंबर, नाम व फोटो द्वारा अपने कार्ड का चयन कर सकते हैं।
  • अब आपको अपने नाम के सामने दिए गए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका जॉब कार्ड का पेज खुल जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से NREGA Job Card List Rajasthan में अपना नाम देख सकते हैं।
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड या सेव करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

आर्टिकल का नाम  NREGA Job Card List Rajasthan
मंत्रालयग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
उद्देश्यगरीब वर्ग के लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थीग्रामीण एवं शहर के निवासी
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
साल2023
अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/Homepanch.aspx

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनकी जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है :-

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

NREGA से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

मनरेगा की वेबसाइट में जाइये, Generate Reports विकल्प को चुनें, अपने राज्य का नाम को चुनें, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें, Employment Register विकल्प को चुनें, मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देखें।

नाम से जॉब कार्ड कैसे देखें?

ऑनलाइन जॉब कार्ड देखने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद nrega.nic.in वेब पोर्टल में जाइये। यहाँ job cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके प्रोसीड ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

आज हमने सीखा :-

मैं आशा करता हूँ आप लोगों को NREGA जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.लेकिन फिर भी अगर आपको हमारी इस पोस्ट मैं आशा करता हूँ आप लोगों को NREGA जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 में कहीं कोई कमी दिखाई दे तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे और हमें उस कमी को सुधारने में मदद करें ,धन्यवाद.यदि आपको मेरी यह लेख अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment