This post was most recently updated on October 24th, 2023
नरेगा के पैसे कैसे दिखते हैं : NREGA Ke Paise Kaise Dakhte Hai :- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में जानने वाले है नरेगा का बेमेंट कैसे देख सकते हो। नरेगा में काम किए मजदूरो का पैसा नहीं आया है तो अपना पैसा ऐसे चेक कर सकते हो इस आर्टिकल में बताने वाले है। सभी कई राज्यों में नरेगा या मनरेगा का काम चल रहे होंगे जिसमें से अधिकांश मजदूरों का पैसा अकाउंट में आ गए होंगे और कई मजदूरो का पैसा अकाउंट में नहीं है।
तो हम आज के इस आर्टिकल में सरल माध्यम से आप को नरेगा का पैसा आसान तरिके से कैसे चेक कर सकता हो इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
पोस्ट का नाम – | नरेगा के पैसे कैसे दिखते है |
नरेगा का पैसा कैसे देखे – | ऑनलाइन मोड़ |
ऑफिसियल वेबसाइट – | nrega.nic.in |
नरेगा के पैसे कैसे दिखते हैं
मनरेगा में काम किये गए मजदूरों का पेमेंट कैसे चेक करते है उसे स्टेप by स्टेप बताने वाले है :-
- सबसे पहले आपको नरेगा का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – nrega.nic.in
- उसके बाद Gram Panchayat पर क्लिक करना है इतने करने के बाद Generate Reports पर क्लिक करना है।
- इसके बाद भारत देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुलकर आ जायेगा जिसमे से अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद एक नया पेज REPORTS खुलेगा जिसमे वर्ष, जिला चुनना है फिर ब्लॉक चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनकर Proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- उसके बाद R3WORK Consolidated Report of Payment to Workers ऑप्शन पर जाना है।
- उसके बाद आपके सामने नरेगा का पैसे दिख जाएगा।
सारांश :
नरेगा के पैसे देखने के लिए सबसे पहले नरेगा का ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर आना है, ग्राम पंचायत पर फिर Generate Reports पर उसके अपना राज्य चुनना होगा, फिर अपना रिपोर्ट्स भरना होगा प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद R3 WORK के नीचे Consolidated Report of Payment to Workers ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
नरेगा जॉब कार्ड में पेमेंट कैसे देखें?
नरेगा जॉब कार्ड में पेमेंट चेक करने के लिए नरेगा का वेबसाइट पर आना है उसके बाद Gram Panchayat पर जाना है इतने करने के बाद Generate Reports पर क्लिक करना है, उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना है राज्य सेलेक्ट करने के बाद अपना वर्तमान रिपोट्स भरना है जैसे की वर्ष, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, फिर प्रोसीड क्लिक उसके बाद R3 WORK Consolidated Report of Payment to Workers ऑप्शन पर जाना है।
नरेगा का डिमांड देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in पर आनी है तट पश्चात
मनरेगा के तहत काम किये हुए मजदूर का हाजिरी देखने के लिए सबसे पहले नरेगा का ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है, Gram Panchayat पर क्लिक करना है उसके बाद Generate Reports पर क्लिक करना है,फिर अपना राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद एक REPORTS दिख जाएगा उसमे अपना साल, राज्य, जिला, ब्लॉक,ग्राम पंचायत, के बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है R3 Work पर क्लिक करना है,फिर Consolidate report of payment to worker देख जाएगा उसमे क्लिक करना होगा।
नरेगा के पैसे कैसे दिखते हैं : हमें उम्मीद है इस पोस्ट के माध्यम से आप को नरेगा के पैसे कैसे चेक करना है पूरा जानकारी पता चल गए होंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों और वाट्सप ग्रुप पर शेयर जरूर करें ऐसे ही जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर बने रहे। धन्यवाद !